छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मॉडल आंचल यादव मर्डर मामले में बालोद पुलिस ने आंचल यादव के रायपुर स्थित घर की तलाशी ली है. साथ ही इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने हार्ड डिस्क के साथ ही चिप बरामद किया है, जिसमें आंचल यादव के कई रसूखदारों से संबंध होने की जानकारी है. बताया ये भी जा रहा है कि कोलकाता के एक तांत्रिक से भी आंचल यादव के संबंध थे. मृतका आंचल यादव रायपुर में मॉडलिंग के साथ ही बीमा एजेंट के तौर पर काम करती थी. फॉरेस्ट अफसर को ब्लैकमेलिंग करने के चक्कर में जेल जा चुकी थी. इसके अलावा अपने हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल के चलते पिछले कुछ वर्षों से चर्चा में भी रही है. आंचल यादव के फेसबुक पर 22 हजार से अधिक फालोवर्स जुड़े हैं, जिसमे कई उद्योगपति और चर्चित चेहरे भी शामिल हैं.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2CLlHya
0 Comments