छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भले ही कह रहे हों 'हाथी मेरे साथी', लेकिन उनके पार्टी के कम से कम 6 ऐसे नेता हैं जो इस गठबंधन के बाद राजनीतिक रूप से दुविधा में फंस गए हैं. गुलाब सिंह ने कांग्रेस छोड़कर जोगी का साथ दिया था, ताकि उन्हें भरतपुर सोनहत से जोगी पार्टी से टिकट मिलेगा. हालांकि अब वो सीट गठबंधन होने के बाद बीएसपी को दे दिया गया है. इसी तरह बीजेपी छोड़कर जोगी का साथ देने आए परमेश्वर यदु भी बुरे फंसे हैं. दरअसल, वो कसडोल से टिकट चाहते थे लेकिन कसडोल सीट गठबंधन में हाथी को चला गया है. लगभग यही हाल कांग्रेस छोड़कर आईं गितांजलि पटेल का भी है, जो चंद्रपुर से टिकट मांग रहीं थी. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस (छत्तीसगढ़-जे) और मायावती की बीएसपी के बीच गठबंधन हुआ है और वे दोनों साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2NK0w6U
0 Comments