माओवादियों का मुहतोड़ जवाब देने के लिए बस्तर के आदिवासी युवाओं की बस्तरिया बटालियन तैयार हो गई है. सीआरपीएफ के इस अनोखी बटालियन में बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिलों से ही आदिवासी युवाओं की भर्ती की गई है. युवाओं को जंगल युद्ध, हथियार चलाने, मानचित्र अध्ययन, पुलिस कानून और बिना शस्त्र लड़ाई का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. पहले चरण में 739 अभ्यर्थियों का किया गया था चयन. जिसमें 189 महिला समेत 534 रिक्रूटों को प्रशिक्षण दिया गया. इनका प्रशिक्षण 44 सप्ताह चला.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2IHfwMf
0 Comments