VIDEO: गर्ल्स हॉस्टल में घुस छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में एक्शन ना लेने पर हंगामा

बस्तर जैसे आदिवासी अंचल जगदलपुर के गीदम रोड पर स्थित सूर्या कॉलेज में बीते रविवार को गर्ल्स हॉस्टल में कुछ बाहरी तत्व रात में प्रवेश कर गए और छात्राओं से छेड़खानी करने लगे.आरोप है कि इस घटना की शिकायत सोमवार को जब छात्राओं ने कालेज प्रबंधन से की तो प्रबंधन ने कोई कार्यवाई करने के बजाए छात्राओं को मुंह बंद करने की धमकी दी.इसके बाद छात्राओं ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.गुस्साए परिजन मंगलवार को सूर्या कॉलेज पहुंचे और जमकर हंगामा मचाया.परिजनों का आरोप है कि सूर्या कॉलेज प्रबंधन के झूठी सुविधाएं बताकर कॉलेज में एडमिशन कराता है.परिजनों का गुस्सा इस बात पर ज्यादा हैं कि कालेज में सुरक्षा के कोई उपाय नहीं है.सीसीटीवी कैमरे भी कॉलेज में नहीं लगाए हैं.सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती कॉलेज प्रबंधन ने नही की है इसलिए कोई भी कभी भी कॉलेज के हॉस्टल में प्रवेश कर सकता है.छात्राओं के मुताबिक बाहरी तत्वों का आना कॉलेज कैम्पस में हर दिन जारी रहता है.दिन और रात के वक्त बाहरी तत्व आकर छात्राओं के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें करते हैं.कॉलेज में इस समय डेढ़ सौ के आसपास छात्राएं बीएससी और नर्सिंग का कोर्स कर रही हैं.यह छात्राएं कांकेर, चारामा, भानुप्रतापुर, बीजापुर सहित दंतेवाडा आौर सुकमा इलाके की हैं.परिजन और छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल में रहने के नाम पर फीस वसूली जा रही हैं लेकिन चार दिनों से छात्राएं भूखी हैं.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2IeSrRM

Post a Comment

0 Comments