VIDEO: भालू पकड़ने गए वन विभाग के कर्मचारी पर मारा झपट्टा

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के 6 गांव के लोग जंगली भालू के आतंक से बेहद परेशान हैं. तीन दिन से भालू अलग अलग गांवों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहा है. इसी क्रम में जंगली भालू ने सारंगढ़ क्षेत्र के छिंद, अमलीडीह, भंवरादादर, सुंदराभांठा आदि इलाकों में घुसकर अब तक करीब 6 लोगों पर जानलेवा हमला किया है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम आधी-अधूरी तैयारियों के साथ भालू को पकड़ना चाह रही थी, लेकिन भालू ने वन विभाग के कर्मचारियों पर ही हमला बोल दिया. इस दौरान वन विभाग के पास नेट तक की भी व्यवस्था नहीं थी. लिहाजा, मछली पकड़ने के जाल से भालू को पकड़ने का प्रयास किया गया, जो असफल रहा. ऐसे में लोग अभी भी आतंक के साए में हैं.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2IvzHjJ

Post a Comment

0 Comments