VIDEO: सैटेलाइट कॉलर आईडी से होगी हाथियों की निगरानी

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में गजराज को लाखों की माला पहनाई गई है. यह माला फूलों की नहीं बल्कि सैटेलाइट कॉलर आईडी है जिसके माध्यम से उत्पाती हाथी पर निगरानी रखी जाएगी. हाथी के गले में लगा यह पट्टा करीब 15 किलों वजनी है. दरअसल, लंबे समय से उत्पाती हाथियों पर नजर रखने के लिए रणनीति बनाई जा रही थी. इसी क्रम में रायपुर, देहरादून, तमिलनाडु से आए एक्सपर्ट्स की टीम और स्थानीय वन अमले के अथक प्रयास के बाद बहरादेव ऑपरेशन चलाया गया. इसमें बलरामपुर वन मंडल के रेवतपुर गांव के जंगल में बेलगाम घूम रहे एक हाथी को बेहोश करने के बाद उसे रेडियो कॉलर आईडी पहनाई गई. स्थानीय लोगों ने इस हाथी का नाम बहरादेव रखा था. इसी के नाम पर इस ऑपरेशन का नाम भी वन अमले ने बहरादेव रखा था. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के इस कॉलर आईडी की कीमत करीब 3 लाख रुपए है.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2wC2kXp

Post a Comment

0 Comments