होयसला मंदिरों को UNESCO की विश्‍व धरोहर सूची में मिली जगह, भारत में कहां हैं ये-क्‍या है इनकी विशेषता? जानें सबकुछ

नई दिल्‍ली. कर्नाटक के होयसला मंदिरों को यूनेस्को ने वर्ल्‍ड हेरिटेज साइट (विश्व धरोहर) की सूची में जगह दी है. सोमवार को यूनेस्को के आधिकारिक एक्‍स हैंडल (पहले ट्विटर) के माध्‍यम से बताया गया कि बेलूर, हलेबिदु और सोमनाथपुरा क्षेत्रों में स्थित होयसला मंदिरों को हेरिटेज साइट की सूची में स्‍थान दिया जा रहा है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ebkdHMc

Post a Comment

0 Comments