Mission Swachhta aur Paani: जलशक्ति मंत्री बोले- 2030 की जगह भारत ने 11 साल पहले 2019 में ही साकार किया स्वच्छता मिशन

Network 18 Mission Swachhta aur Paani: नेटवर्क 18 टेलीथॉन ‘मिशन स्वच्छता और पानी’ में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस जल शक्ति अभियान में असली शक्ति का स्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके आह्वान पर उन पर विश्वास कर जुड़े लाखों लोग हैं. संयुक्त राष्ट्र ने स्वच्छता मिशन पूरा करने 2030 तक का समय दिया था, लेकिन भारत के लोगों की सहभागिता से इसे 11 साल पहले 2019 में देश को खुले में शौच मुक्त बना दिया गया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/osWilmP

Post a Comment

0 Comments