मिजोरम: पत्‍थर की खदान में बड़ा हादसा, 15 मजदूर दबे, राहत और बचाव कार्य शुरू

मिजोरम (Mizoram) के हनहथियाल में सोमवार को पत्‍थर की खदान अचानक ही ढह गई और वहां मौजूद कम से कम 15 मजदूर उसमें दब गए. खनन के दौरान यह हादसा हो गया. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के बाद मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिली थी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/nqAljHv

Post a Comment

0 Comments