छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 9 पर कांग्रेस को मिली हार पर मंत्री शिव डहरिया ने समीक्षा करने की बात कही. मंत्री ने कहा कि हम कैसे हार गए इस बात की अगामी दिनों में समीक्षा करके कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में कार्य करना होगा. साथ ही यह भी कहा कि बड़े अंतर से हार से हमे सबक लेने की जरूरत है. बता दें कि मंत्री डहरिया के प्रभाव वाले लोकसभा सीट रायपुर में कांग्रेस की रिकार्ड साढ़े तीन लाख मतों से करारी हार हुई है. साथ ही मंत्री के खुद के विधानसभा में कांग्रेस को 23 हराज मतों से पराजय मिली है... मंत्री डहरिया से बात की हमारे सहयोगी अवधेश मिश्रा ने...from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी http://bit.ly/2EtC9nq

0 Comments