VIDEO: अब झूठा रिपोर्ट दर्ज कराने पर कवर्धा पुलिस करेगी मामला दर्ज

कवर्धा में कोतवाली पुलिस झुठे रिपोर्ट से परेशान हैं। आए दिन कुछ लोगों के द्वारा अनावश्यक लोगों को परेशान करने के नाम पर झुठा मामला दर्ज कराया जा रहा है. रिपोर्ट की जांच करने पर या तो मामला फर्जी निकलता है या समझौता कर लिया जाता है. यूं कहें कि ब्लेकमेंलिग के लिए पुलिस में रिपोर्ट लिखाई जा रही है. जिससे बचने या कम करने के लिए पुलिस कार्रवाई के मूड में आ गई है, झूठी रिपोर्ट लिखाने वाले के खिलाफ अब उल्टा मामला दर्ज किया जाएगा. धारा 182,211आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए बकायदा थाना प्रभारी ने तख्ती लगवाई है. थाना प्रभारी ने बताया कि लगातार झुठे मामले सामने आने पर इस तरह की युक्ती अपनाई गई है. उम्मीद है कि ऐसा करने पर मामले में कमी आएगी.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी http://bit.ly/2K7woiS

Post a Comment

0 Comments