VIDEO: कोरबा में जल्द ही मिलेगी फॉरेंसिक लैब की सुविधा

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस विभाग को क्राइम डिटेक्शन के लिए जल्द ही फॉरेंसिक लैब की सुविधा मिलने वाली है. इसके लिए एसपी कार्यालय के पास भवन तैयार हो चूका है. क्राइम से जुडी फॉरेंसिक लैब टेस्ट की सुविधा बिलासपुर में होने की वजह से कोरबा से बिलासपुर भेजा जाता था लेकिन जैसे है फॉरेंसिक लैब की सुविधा शुरू होने से क्राइम से जुड़े मामलो में जांच में देरी नहीं होगी. डिटेक्शन की कार्यवाई में तेज़ी आएगी,एएसपी जय प्रकाश बढ़ई ने बताया की बहुत जल्द है. भवन हैंड ओवर होने पर सीन ऑफ़ क्राइम मोबाइल यूनिट कार्यालय शुरू हो जाएगा,क्राइम से जुटी तहक़ीकत में तेजी साथ अहम भूमिका होगी.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी http://bit.ly/2K8ej4u

Post a Comment

0 Comments