VIDEO: लोकसभा चुनाव के लिए नक्सली इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नक्सली अपने मंसूबों में कामियाब होने के लिए रह-रहकर घटनाओ को अंजाम दे रहे है. सूबे में आचार संहिता लगने के बाद नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में एक जवान शहीद हो गया हैं और पांच जवान घायल हो गए. नक्सली और सीआरपीएफ दोनों तरफ से फायरिंग हुई. सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान सर्चिंग के लिए निकले जंगल में निकले थे. इसी दौरान अरनपुर थाना क्षेत्र में एम्बुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया. सूबे में पहले चरण के लिए बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल को होने है. इस नक्सली हमले के बाद नक्सली क्षेत्रों में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बस्तर संभाग में भारी सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया था. डीआईजी नक्सल आपरेशन सुंदरराज पी का कहना है कि उसी तरह से लोकसभा चुनाव को सम्मपंन कराने के लिए सारे सुरक्षा के इंतजाम हमारे पास है.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2Fot4Nv

Post a Comment

0 Comments