VIDEO: 'किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए हॉर्टिकल्चर को बढ़ावा देने की जरूरत'

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नरवा, गढ़वा, घुरवा और बाड़ी को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इसी तर्ज पर गांव को समृद्ध बनाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेती-किसानी की प्रगति के लिए मनरेगा को कृषि से जोड़ने की बात कही है. उन्होंने आगामी 26 जनवरी को ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर हर गांव में पशुओं के लिए गौठान और चारागाह के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इससे लोगों को रोजगार के साथ-साथ पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था हो सकेगी. वहीं गोबर से गैस का प्लांट लगाकर गैस से खाना भी बनाने में मदद मिलेगा. इसके अलावा हॉर्टिकल्चर को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय करने की जरूरत है, ताकि किसानों को उसका सीधा लाभ मिल सके.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी http://bit.ly/2VY0KrE

Post a Comment

0 Comments