VIDEO: छत्तीसगढ़ में पे-थाई चक्रवात का असर, कई इलाकों में बारिश

छत्तीसगढ़ में भी पे-थाई चक्रवात का असर देख गया. तुफान के चलते सूबे के कई जिलों में बारिश हुई. तुफान का असर कम होने के बाद विमान के उड़ान पर कोहरे की वजह से असर होगा. पे थाई नामक चक्रवात सोमवार दोपहर काकीनाड़ा और मछली पटनम में टकराया. चक्रवात का असर समुचे छत्तीसगढ़ पर दिखा गया. बस्तर में 21 मी.मी बारिश हुई है वहीं दुर्ग और रायपुर में 9-9 मी.मी वर्ष दर्ज की गई है. चक्रवात का असर दो दिनों तक रहने की संभावना है. इसके बाद कोहरा छाया रहेगा जिसका असर विमान सेवा पर पड़ सकता है क्योकि व्हीजी बिलिट कम होगा.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2SVodre

Post a Comment

0 Comments