छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के राजिम जिला सहकारी बैंक में बीते 14 दिसंबर को हुई 9 लाख 77 हजार 490 रुपए की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. राजिम पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बेलटुकरी निवासी लोकेश साहू के रूप में हुई है, जो बढ़ई का काम करता है. एसडीओपी संजय ध्रुव के मुताबिक लोकेश सहकारी बैंक के बगल की दुकान में बढ़ई का काम करने आता था. इसी बीच एक दिन उसकी नजर बैंक में घुसने के एक खुफिया रास्ते पर पड़ी. इसके बाद उसने बीते शुक्रवार (14 दिसंबर 2018) की दरमियानी रात बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिर चोरी की रकम को अपने गांव के बाहर एक खेत में रखे पैरे में छुपा दिया था. फिलहाल, राजिम पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से आरोपी को चोरी की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2EBEJt7
0 Comments