
राजनीतिक दलों के विधायकों के यहां महफिलें सजने के सरोज पांडेय की भाभी के आरोप पर पीएल पुनिया ने पलटववार किया है .उन्होने कहा कि चारूलता का संबंध भाजपा से रहा है इसलिए उनको भाजपा का अनुभव अधिक है, क्योकि कांग्रेस से उनका कोई वास्ता नहीं रहा है इसलिए ऐसे कड़वे अनुभव भाजपा से ही आ सकते हैं. गौरतलब है कि चारूलता पांडेय भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय की भाभी हैं और उन्होने भाजपा से बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वैशाली नगर से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के बाद चारूलता ने विधायकों के घरों में शाम को महफिलें सजने का आरोप लगाया था जिस पर पीएल पुनिया ने पलटवार किया है.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2Jz0Wrz
0 Comments