छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अटल विकास यात्रा के अंतर्गत बीते शुक्रवार को महासमुंद जिले में बागबाहरा से महासमुंद तक 36 किलोमीटर तक रोड शो किया. मुख्यमंत्री ने घुंचापाली के चंडी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बागबाहरा के रेस्ट हाउस से रोड शो शुरू किया, जो बागबाहरा, खल्लारी, मामाभांचा, झालखम्हरिया होते हुए महासमुंद पहुंची. महिलाएं जगह-जगह कलश लेकर आरती और पुष्पवर्षा कर प्रदेश के मुखिया का स्वागत करती दिखीं. पंथी नृत्य, राउत नाचा के साथ-साथ अन्य लोक कलाकारों ने मुख्यमंत्री का रोड शो के दौरान आत्मीय स्वागत किया. सीएम ने बागबाहरा की स्वागत सभा में कहा कि महासमुंद जिले के तहसील मुख्यालय बागबाहरा में जल्द ही व्यवहार न्यायालय की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वर्ष 2025 तक नवा छत्तीसगढ़ बनाने का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री के रोड शो में संस्कृति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2wRoP7V
0 Comments