छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बीते 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. भीषण बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में हसदेव नदी के पुल में पानी पहुंच जाने से यातायात अवरुद्ध कर दिया गया है. पुल के दोनों तरफ पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है, साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी वाहन को पुल से होकर गुजरने नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि भीषण बारिश के चलते सभी नदियां उफान पर हैं. खासकर जिले में बहने वाली हसदेव, हसिया और विशाल बोरा नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है. कई जगहों पर तो बाढ़ के हालात बन रहे हैं. वहीं कई स्थानों में आवागमन ठप पड़ गया है. बता दें कि यह पुल काफी पुराना है. ऐसे में कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2QccuDR
0 Comments