इनके हौसले तो फौलादी हैं. लेकिन ये दृश्य जिम्मेदारों और ओहदेदारों को शर्मशार करने वाले हैं. असम के विश्वनाथ जिले के सूतिया इलाके में बच्चों को स्कूल जाने के लिए घिलधारी नदी पार करनी पड़ती है. ये बच्चे रोजाना खाना पकाने के बर्तनों को नाव बना कर नदी पार करते हैं. पढ़ने के लिए जीवन का खतरा उठा कर ये बच्चे पश्चिम कुरुआ आती स्थित प्राइमरी स्कूल तक पढ़ने जाते हैं. कई बार लोग पुल बनाने के मांग कर चुके हैं लेकिन कुछ नहीं हुआ और भविष्य जिंदगी का खतरा उठा कर तालीम हासिल कर रहा है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2Od6fla
0 Comments