ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भी ई-कॉमर्स कंपनियों और ऑनलाइन पोर्टल पर दवाइयों की बिक्री के खिलाफ 28 सितंबर को दवा दुकानें बंद हैं. छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के साथ शुक्रवार को सरगुजा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ने सभी दवा दुकान बंद रखी हैं. हालांकि निजी और सरकारी अस्पताल में खुली दुकानों के कारण मरीजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. बता दें कि दवाओं की ऑनलाइन बिक्री से दवा विक्रेताओं को खतरा महसूस होने लगा है. ऐसे में दुकानें बंद रखकर दवा विक्रेताओं ने ऑनलाइन बिक्री को बंद कराने की मांग की है. बहरहाल, मसला कुछ भी हो लेकिन दवा दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन करने का सीधा असर मरीजों और उनके परिजनों पर पड़ता है.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2Qarl10
0 Comments