छत्तीसगढ़ में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों को जनता की चिंता सताने लगी है. इसी क्रम में युवा जनता कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में पेट्रोल-डीजल में हर दिन हो रही बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी चौक पर सिग्नल के पास गाड़ियों को रोककर अपना विरोध जताया. साथ ही आम जनता से अपनी गाड़ियों को घर में खड़ा करने की अपील की. युवा जनता कांग्रेस (जे) के नेता दानिश रफीक ने कहा कि जब राज्य में उनकी सरकार बनेगी तो पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले सभी टेक्सों को खत्म कर दिया जाएगा. जनता को सहूलियत दी जाएगी. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में भी लाने की मांग की है.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2OUP1Gw
0 Comments