छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के पंखाजूर में बीते शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अटल विकास यात्रा के दौरान आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने विकास कार्य के लिए 108 करोड़ 96 लाख 86 हजार रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसके अलावा 54 हजार 221 हितग्राहियों को सामग्री भी वितरण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांकेर का मत्स्य उत्पादन में दूसरा स्थान है. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को विकास और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पखांजूर में कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है. वहीं आमजनों की सुविधा के लिए विद्युत वितरण कंपनी के संभागीय कार्यालय खोलने की भी घोषणा की है. उन्होंने कांग्रेस को तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने 15 साल में जो कर दिखाया है, कांग्रेस वो 50 वर्षों में भी नहीं कर पाई.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2QgpEPB
0 Comments