VIDEO: सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण आज, सुर्ख लाल दिखेगा चांद

आज सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण है. चंद्रग्रहण के चलते आज दिर के पट बंद हो जाएंगे. चंद्रगहण की खगोलीय घटना तो आधी रात से शुरू होगी. इससे पहले शाम ढलते ही लाल ग्रह पूर्व दिशा में अनूठी चमक बिखेरते हुए उदय होगा. इसके बाद पूर्ण खिला हुआ चांद नजर आएगा. चंद्रग्रहण का क्या प्रभाव हो सकता है इस पर ज्योतिषाचार्य दत्तात्रेय होस्करे से बातचीत की हमारी संवाददाता ममता लांजेवार ने. दत्तात्रेय होस्करे लंबे समय से ग्रहण पर रिसर्च कर रहे हैं.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2K0Hv9F

Post a Comment

0 Comments