VIDEO: बारिश में भी नक्सल ऑपरेशन चलाने की तैयारी में कोंडागांव पुलिस

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नक्सलियों के खिलाफ बारिश में भी ऑपरेशन चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसके पहले बरसात के समय जिले के 11 थानों में से 3 थाने और अंदरूनी इलाकों में पड़ने वाले कैंप तक पहुंच पाना मुश्किल था. भारी बारिश में ये 3 थाने जिला मुख्यालय से कट जाते थे, लेकिन अंदरूनी एरिया में कड़ी सुरक्षा में बनी सड़कों की वजह से जिले के सभी थानों और कैंप तक पहुंचना आसान हो गया है. गौरतलब है कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, जिसे शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग और सुरक्षाबालों की है. जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा की अंदरूनी एरिया में बनी सड़कें और पुल पुलिया से अब कोई क्षेत्र पहुंच विहीन नहीं रह गया है. इसका फायदा फोर्स को भी मिलेगा. वहीं अंदर में पकड़ बढ़ने के साथ ही नक्सलियों पर दबाव बना हुआ है. इस दबाव को बनाए रखने के लिए बारिश में भी नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन जारी रहेंगे.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2kSFjXG

Post a Comment

0 Comments