VIDEO: खंडहर बनी जिला लाइब्रेरी, शीशे टूटे तो दीवारें हैं मटमैली

बिलासपुर की ज़िला लाइब्रेरी जर्जर हालत में है. हालत इतनी खस्ता है कि छात्रों को बैठने तक के लिए कुर्सी भी उपलब्ध नहीं हैं. लाइब्रेरी की मरम्मत की मांग करते हुए स्थानीय छात्र सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. लाइब्रेरी में लगे शीशे टूटे हुए हैं दीवारों से प्लास्टर की पपड़ियां लटक रही हैं. फर्श पर जगह-जगह गड्ढे हैं और कुर्सियां अपना जीवनकाल पूरा कर चुकी हैं. लाइब्रेरी में पुरुषों और महिलाओं के लिए एकमात्र टॉयलेट है. उसमें भी दरवाज़ा तो है, लेकिन कुंडी नहीं हैं. छात्रों को ऐसी स्थिति में मजबूरन इस खस्ताहाल लाइब्रेरी का रुख करना पड़ रहा है.

from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2IZ0SUk

Post a Comment

0 Comments