कवर्धा जिला अस्पताल बीते कई सालों से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है. कहने को तो प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह का गृह जिला है, लेकिन यहां चिकित्सकों की कमी समझ से परे है. खास बात ये है कि डॉक्टरों की कमी तो है ही, लेकिन जिन चिकित्सकों की पदस्थापना यहां है वो केवल रिकार्ड में ही है. कहने को तो जिला अस्पताल में 16 डॉक्टर पदस्थ हैं, पर सेवा केवल दस दे रहे हैं. पांच चिकित्सकों में से दो छह साल से गायब हैं, तीसरा सस्पेंड है, चौथा बिना बताए गायब हैं और पांचवे ने खुद का अस्पताल खोल लिया. ऐसे में इनकी सेवाएं अस्पताल को नहीं मिल रहा. रिकार्ड पदस्थ होने के कारण इनके स्थान पर दूसरे चिकित्सकों की पदस्थापना भी नहीं कराई जा सकती है. जिम्मेदार इस मसले का कोई समुचित हल निकालने को लेकर भी रूचि नहीं दिखा रहे हैं.
from Latest News छत्तीसगढ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2IBQJxv
0 Comments